मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए होटल एसोसिएशन मसूरी के पदाधिकारीयो के साथ बैठक की।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- चार धाम यात्रा सीजन व वीकेंड के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यात्रा सीजन व वीकेंड को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिससे पर्यटकों को परेशानी न हो।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने अवगत कराया कि मसूरी घूमने आ रहे पर्यटक के वाहनों को कुठाल गेट, गज्जी बैंड पर नहीं रोका जाएगा, केवल उन वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा जो केम्पटी होकर चार धाम यात्रा हेतु जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त माल वाहक वाहन जो मसूरी में लोडिंग अनलोडिंग हेतु आ रहे हैं उनको रात्रि 10 बजे से सुबह 10बजे तक की ही अनुमति होगी। कैमल बैक रोड काफी संकरी होने के कारण रोड के किनारे वाहन खड़े होने से जाम की समस्या बन जाती है। इस समस्या को देखते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि कैमल बैक रोड पर किसी भी पर्यटक व होटल स्टाफ का वाहन खड़ा ना किया जाए। वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा किया जाए। मसूरी में यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक में उपस्थित सभी होटलियस के प्रतिनिधियों से पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। इस मौके पर अन्य निर्देश भी दिए गये व कहा गया कि पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है व मुख्य स्थलों सहित मालरोड पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बैठक में मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार, पूर्व अध्यक्ष राकेश नायण माथुर व वरिष्ठ सदस्य अमित वैश्य आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.