उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों ने नगर पालिका कर्मचारियों के आवास के पानी के कनेक्शन काटे
सुनील उनियाल/ मसूरी:- उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों ने नगर पालिका कर्मचारियों के आवास के पानी की कनेक्शन काट दिए। जिस पर भारी हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने जल संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों को बिना पूर्व सूचना के पानी के कनेक्शन काटने को लेकर नाराजगी व्यक्त की जिस पर पानी के कनेक्शन जोड़े गये।
मालूम हो कि नगर पालिका ने जल संस्थान को कार्यालय के लिए भवन आवंटित किए थे लेकिन पालिका ने वहां पर कर्मचारियों को आवास दे दिए। जबकि जल संस्थान लगातार आवास खाली करने को कहता रहा, लेकिन नगर पालिका ने आवास खाली नहीं कराये जिस पर जल संस्थान के अधिशासी अभिंयता अमित कुमार व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे व उन्होंने पालिका कर्मचारियों के आवासों के पानी के कनेक्शन काट दिए जिससे कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया व पालिका अधिशासी अधिकारी को सूचना दी जिसपर वह मौके पर पहुंचे व जल संस्थान के अधिकारियो को कहाकि बिना सूचना के पानी के कनेक्शन नहीं काटने चाहिए थे उन्हेंने जल संस्थान को पानी के कनेक्शन जोड़ने को कहा जिसके बाद कनेक्शन जोडे गये। नगर पालिका के कर्मचारियों ने कहा कि उनके आवास पर सुबह उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने तीन घरों का पानी का कनेक्शन काट दिया जिस पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई और इसकी सूचना अधिशासी से अधिकारी को दी गई जिसके बाद जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की गई और पानी के कनेक्शन जोड़े गये। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि नगर पालिका ने उन्हें कार्यालय के लिए जमीन आवटित की गई थी काफी लंबे समय बाद जब उन्हें जमीन नहीं दी गई तो पानी के कनेक्शन काट दिए गए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि जल संस्थान की कार्यवाही निंदनीय है बिना पूर्व सूचना के पानी के कनेक्शन काट दिए गए उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से नगर पालिका के कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त है। इस मौके पर नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश बडोनी, कर अधीक्षक अनिरूद्ध सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र्र बिष्ट, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.