July 14, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

शराब की ओवर रेटिंग नहीं रोक पा रहा है विभाग , निर्धारित मूल्य सेअधिक पर बेची जा रही रही है मसूरी में शराब , ठेके पर बैठे कर्मचारी ले रहे हैं रेट से अधिक दाम ऐसा क्यों शासन प्रशासन कहां सो रखा है? ।

मसूरी – शहर में शराब की देशी विदेशी दुकानों में जमकर हो रही ओवर रेटिंग को रोकने में आखिर आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

गौरतलब है कि विगत जून माह में लंढौर बाजार स्थित घंटाघर के समीप एक शराब की दुकान में ओवररेटिंग को लेकर सेल्समैनों व स्थानीय युवकों में जमकर हाथापाई व मारपीट हुई थी, जिसका पटाक्षेप सत्तारूढ़ पार्टी के स्थानीय छुटभैया नेताओं की मध्यस्थता में हुआ था।

इस घटना के लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी शराब व्यवसाययों की हौसले और बुलंद हो चुके हैं बावजूद इसके शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग बदस्तूर जारी है।

रुड़की से आये एक पर्यटक संदीप ने बताया कि उनसे एक विदेशी शराब की बोतल पर एम.आर.पी से 80 रुपए अधिक लिए गए जो कि नियम विरुद्ध है।

इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक से फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया है लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव करना तक मुनासिफ नहीं समझा।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *