आजकल पहाड़ों में भूस्खलन बन रहा बड़ी मुसीबत चारों तरफ रोड हो रही है बाधित। घंटों तक नहीं खुल पा रही है रोड।
सुनील उनियाल/ मसूरी- लगातार हो रही बारिश से आये दिन भूस्खलन व मलवा आने से परेशानी हो रही है। मसूरी टिहरी मार्ग एनएच 707ए सुवाखोली से आगे पहाड़ी दरकने से बंद हो गया व रोड पर बडे बड़े बोल्डर आ गये जिसके कारण रोड बंद हो गया व रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी सूचना पर एनएच ने जेसीबी भेज कर रोड खुलवाया व यातायात सुचारू किया।
बारिश के चलते मसूरी टिहरी मोटर मार्ग सुवाखोली से थोड़ा आगे एनएच 707ए पहाड़ी दरकने से बंद हो गया। जिसके कारण रोड पर बडे बडे बोल्डर आ गये। रोड बंद होने से रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना मिलने पर एनएच के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर जेसीबी भेज कर रोड एक घंटे में खोल दिया। एनएच 707ए देहरादून डिवीजन के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि सुबह करीब साढे आठ बजे रोड बंद हुआ, जैसे ही सूचना मिली मौके पर जेसीबी को भेजा गया व एक घंटे में रोड खोल दी गयी व यातायात सुचारू किया गया।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.