सुनील उनियाल/ मसूरी:- सदभावना संस्था ने मसूरी के दूरस्थ क्षेत्र व वार्ड नबर 13 के दूधली गांव में हरेला पर्व मनाया व विभिन्न प्रजाति के 30 से अधिक पौधों का रोपण किया। जिसका उददेश्य ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढाना व हरियाली को बढावा देना है।
कार्यक्रम संयोजक जसबीर कौर व शहर संयोजक राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में सदभावना के सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बडी संख्या में भागीदारी की। इस मौके पर सदस्यों ने संकल्प लिया कि संस्था केवल पौधे ही नहीं लगायेगी बल्कि उनकी देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभायेगी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बदलते पर्यावरणीय संकट और बढते तापमान के बीच पेड़ पौधों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है, यदि आज कदम नहीं उठायेगें तो आने वाली पीढी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कहा गया कि उत्तराखंड केवल प्रदेश को ही नहीं पूरे देश को पर्यावरण के संतुलित रखने में अहम योगदान दे रहा है। इस मौके पर चिनार, दालचीनी, गोल्डन साइप्रस, अखरोट, आदि के पौधो का रोपण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरविंद सोनकर, राजीव अग्रवाल, जसबीर कौर, अनिल गोयल, सुनील पंवार, संतोष आर्य, अतुल अग्रवाल, अनिता चंद्रा, जसविंदर माटी, रफीक अहमद, विजय लक्ष्मी, राजेश कन्नौजिया, नीति शर्मा, शिव अरोड़ा, रविंद्र गोयल, अनुज तायल, सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।