नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी न हो के कारण राज्य निर्वाचन आयोग फिलहाल चुनाव की अधिसूचना जारी करने में असमर्थ। filhal
सुनील उनियाल: देहरादून_ उत्तराखंड के 102 नगर निकायों के चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होने पर संशय उत्पन्न हो गया है नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है जिसके कारण राज्य निर्वाचन आयोग फिलहाल अधिसूचना जारी करने में असमर्थ है ओबीसी सर्वेक्षण की रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी थी और ओबीसी आरक्षण को लेकर समिति ने भी चुनाव को हरि झंडी दी थी हालांकि निकायों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए तैयार की गई नियमावली पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। उम्मीद थी कि अक्टूबर के अंत तक आरक्षण परिक्रिया शुरू कर जिला अधिकारी स्तर पर पदों का आरक्षण तय कर आपत्ती मांगी जाएगी और उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग को अंतिम रूप से भेजा जाएगा लेकिन परिक्रिया शुरू नहीं होने से 10 नवंबर की अधिसूचना पर संदेश बना हुआ है। राज्य में 102 निकायों में से 99 की बोटर लिस्ट तैयार हो चुकी हैं जबकि शेष लिस्ट का कार्य 8 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि तैयारी पुरी कर ली गई है लेकिन अधिसूचना में विलंब के कारण चुनाव कार्यक्रम पर संशय बना हुआ है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.