Recent Posts

August 1, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने निर्माणाधीन शौचालयो का निरीक्षण किया ।

मसूरी:-  नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया व कार्यदायी संस्था को स्पष्ठ कहा कि कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, उन्होंने यह भी कहा कि सभी शौचालयों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें।
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने नगर पालिका कर अधीक्षक, अनिरूद्ध चौधरी ,अवर अभियांता रजत नेगी व पालिका ड्राफ्समैन आदित्य शाह सहित पालिका सभासदों के साथ शहर मे बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया व इस दौरान जरूरी निर्देश दिए, वहीं कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कोल्हूखेत, मसूरी झील, नगर पालिका रोड व राक्सी क्षेत्र में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया।इसका मकसद कार्य की गुणवत्ता  को देखना है, उन्होंने कहा इसके कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होने राक्सी शौचालय का निरीक्षण करते हुए पाया कि उसमें पानी टपक रहा है जब छत पर जाकर देखा तो वहां होटल वालों की टंकिया रखी गयी है विशेष कर उनकी पानी की टंकी रखी गयी है जो वहां पर कूडे का वीडियों वायरल कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि शौचालय की छत पर उनकी ही टंकिया है, जो पालिका की संपत्ति का दुरूपयोग कर रहे है व पालिका की कमियों की वीडियों जारी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनकी टकिंया है उन्हें तत्काल नोटिस दिया जाय व अगर वह टंकी नहीं हटाते हैं तो पालिका खुद कार्यवाहीं कर टंकियों को हटायेगी। सीजन के दौरान शौचालयों के निर्माण पर उन्होंने कहा कि इससे पर्यटकों को थोड़ी परेशानी हो रही है व वे आस पास के शौचालयों को उपयोग कर रहे हैं। वहीं  राक्सी के पहली मंजिल में आवास बनाने पर कहाकि इसमें देखना होगा कि उस संपत्ति में कालम बिम कितने मजबूत है अगर नहीं होगा तो उस पर हाईटेक शौचालय बनाया जायेगा। इस मौके पर पालिका सभासद विशाल खरोला, पवन थलवाल, अमित भटट भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल आदि भी मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *