मसूरी देहरादून मार्ग पर एक स्कूटी गजी मोड के समीप गहरी खाई में गिरी, दो घायल ।
सुनील उनियाल/ मसूरी :- मसूरी से देहरादून जा रही एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गज्जी बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये जिन्हें पुलिस, फायर व आस पास के लोगों ने खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि पुरोला से देहरादून जा रहे स्कूटी सवार गज्जी बैंड के निकट आईटीबीपी गेट के पास अचानक अनियंत्रित हो गयी व स्कूटी चला रहे युवक ने स्कूटी पैराफीट से टकरा दी, जिस पर स्कूटी व युवक सड़क पर गिर गया लेकिन स्कूटी पर बैठी युवती गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को खाई से निकाला व रोड पर गिरे घायल युवक को भी 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि नवीन पुत्र विक्रम सिंह निवासी हड़वाली मोरी उत्तरकाशी व युवती प्रिया निवासी कोट गांव सांकरी पुरोला से देहरादून स्कूटी नंबर यूके 06एफवाई 8082 से जा रहे थे कि अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गयी व पैराफीट से टकरा गई जिस पर युवक तो स्कूटी के साथ सड़क पर गिर गया व युवती गहरी खाई में गिर गयी थी।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.