लगातार हो रही बारिश के कारण एक वृक्ष गिर गया, दो वाहनों को हुआ नुकसान
सुनील उनियाल/ मसूरी –टिहरी बस अड्डे के पास एक बाँज का वृक्ष भारी वर्षा के कारण गिर गया जिसमे एक सेंट्रो कार व स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गये।

प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वन प्रभाग मसूरी के आदेशों के क्रम में वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वुडस्टॉक स्कूल के स्टाफ व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वृक्ष को रास्ते से हटाया।
मौके पर वन दरोगा अभिषेक सजवान, राहुल ( वन बीट अधिकारी), नरेंद्र( दैनिंक श्रमिक), दिनेश नेगी( दैनिक श्रमिक), राहुल कुकरेती( दैनिक श्रमिक), मुलायम पयाल (वाहन चालक) , स्थानीय सभासद विशाल खरोला, वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी ऑफिसर कमल थापा आदि मौजूद थे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.