उपजिला चिकित्सालय में आस संस्था द्वारा 25 टीवी रोगियों को मासिक पोषाहार वितरित किया गया
सुनील उनियाल/ मसूरी:- आस संस्था ऋषिकेश के तत्वाधान में उप जिला चिकित्सालय लंढोर मसूरी में 25 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। इस मौके पर आस संस्था की सचिव हेमलता ने कार्यक्रम में आये सभी का स्वागत किया व कहा कि टीबी रोग से भारत को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में टीबी रोग असाध्य नहीं रहा बल्कि अच्छा पोषाहार लेने के साथ नियमित दवा लेने से रोग ठीक हो जाता है। यही कारण है कि संस्था रोगियों को पोषाहार देती है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ्य हो सके। हेमलता बहन ने पोषाहार के विषय में जानकारी दी कि प्रोटीन डाइट सभी टी बी रोगी जन को लेनी चाहिए साथ ही समय समय भोजन अवश्य करें, साथ ही पोदीना चटनी, जीरा, लहसुन ,प्याज का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने इस बात पर दुःख व्यक्त किया कि मसूरी टी बी विभाग में टीबीएचबी टीबी हैल्थ विजिटर की पोस्ट खाली है जिसके कारण टी बी रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हांने मांग की कि शीघ्र टीबी हैल्थ विजिटर के पद पर नियुक्ति की जाय। .इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. खजान सिंह चौहान ने रोगियों को नियमित दवा लेने, जांच करवाने व पोषाहार लेने का आहवान किया जिससे वे शीघ्र स्वस्थ्य होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भारत को टीबी मुक्त करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सीएमएस डा केएस चौहान, डा अमृता पांडे, डा एसके नेगी, अस्पताल प्रबंधक आशीष साहनी, एसटीएस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा क्षेत्री, टी बी चैंपियन वॉलिंटियर संजोगिता, हिमांशु, अमन सिंह एवं टीबी रोगी व उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में पोषाहार में लबासना मसूरी, जिजीविषा महिला मंच देहरादून, सविता असवाल देहरादून का विशेष सहयोग मिल रहा है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.