July 17, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व, भंडारे का भी रहा आयोजन।

सुनील उनियाल/       मसूरी:- गुरू पूर्णिमा का पर्व पर्यटन नगरी में धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर सिंद्ध हनुमान मंदिर कचहरी के पुनर्स्थापना दिवस व गुरू पूर्णिमा के तहत भगवान हनुमान को सिंदरी चोला पहनाया गया व 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बताया गया कि जो यहां सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना एक सप्ताह में पूरी होती है। इस मौके पर आदर्श शर्मा, रमेश जायसवाल, आलोक मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, संदीप छैरवान, रमेश लाल, राहुल शाहू, अरूण, राजेंद्र मेहता, रोहित, साहिल आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर समिति की ओर से श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः पं. सुनील नौटियाल ने पूजा अर्चना की वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया गया व आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। इस मौके पर मंदिर समिति के सुरेंद्र सिंघल, वेद प्रकाश, नीलम चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *