रोटरी क्लब मसूरी में अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल और नई टीम का अधिस्तापन समारोह संपन्न
सुनील उनियाल/
मसूरी/ रोटरी क्लब मसूरी की नई कार्यकारणी का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें नई कार्यकारणी को शपथ दिला व उनके दायित्वो से अवगत करा कर किया गया।
रोटरी मसूरी का अधिष्ठापन समारोह कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष संजय जैन ने सभी का स्वागत किया व सचिव अश्विनी मित्तल ने वर्ष भर के सेवा कार्यों व क्लब गतिविधियों की रिपोर्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से सदन में रखी। इसके बाद नई कार्यकारणी को मुख्य अतिथि रोटरी मंडल निर्वाचित डा. रीता कालरा ने अधिष्ठापित किया जिसमें दीपक अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर वर्ष 2025-26 के लिए अधिष्ठापित किया गया। वहीं नये निदेशक मंडल को भी शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया गया जिसमें पहली बार सचिव पद पर योगिता गोयल को चुना गया जो रोटरी के इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं समारोह में निदेशक मंडल के रोटेरियन नूपुर कर्णवाल, विनेष संघल, सुविज्ञ सब्बरवाल, रजत अग्रवाल व शैलेंद्र कर्णवाल को भी दायित्वों से अवगत कराते हुए शपथ अधिष्ठापित किया गया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष संजय जैन ने अपनी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
वही दूसरी ओर रोटरी क्लब ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैमल बैक रोड में छात्र छात्राओं के साथ हरेला पर्व मनाया व बच्चों को 156 विशेष गमले बनाकर वितरित किए। इस मौके पर बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया गया।
रोटरी क्लब हरेला पर्व में क्लब की ओर से बच्चों को जो गमले दिए गये उनमें उनका नाम अंकित किया गया व बच्चों का आहवान किया गया कि आठ माह बाद इन गमलों की जिस बच्चें ने अच्छी देखरेख की होगी उन्हें रोटरी ग्रीन हीरो सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से अवगत कराया व बताया कि इसका सभी प्राणियों के जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ता है। तथा वृक्षारोपण कितना जरूरी है।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कामोद शर्मा, रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव योगिता गोयल, रजत अग्रवाल, अशोक कोहली, सोनल अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, मयंक अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, मनीष गोयल आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.