नगर पालिका मसूरी ने हरेला पर्व के तहत 100 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे।
सुनील उनियाल/
मसूरी।
हरेला पर्व के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मसूरी ने हुसैनगंज के एमपीजी कालेज हॉस्टल के क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये जिसमें जंगली व फलदार पौधे थे इस दौरान सौ से अधिक पौधों को रोपा गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के साथ ही पालिका के सभासदों, पालिका अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया व एमपीजी कालेज हॉस्टल क्षेत्र में सौ से अधिक पौधे रोपे व उनकी देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका ने ली ताकि वह पौधे पनप सकें वहीं पशुओं से पौधों को बचाने के लिए इस क्षेत्र में छोटी दीवार या बाड़ लगायी जायेगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह सहित पालिका के सभासदों, पालिका के कर्मचारियों व हुसैन गंज की जनता ने ा वृक्षारोपण में भाग लिया गया है। उन्होंने कहा कि पौधों की पूरी सुरक्षा की जायेगी व अगले हरेला पर्व पर ये पौधे लहलहाते हुए नजर आयेंगे। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, शिवानी भारती, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, विशाल खरोला, गौरी थपलियाल, सहित हुसैन गंज से उम्मेद सिंह मेहरा, सुषमा रावत, बबीता मित्तल, भरत सिंह चौहान, विरेंद्र सिंह बुटोला, संजीव कवि सहित पालिका के कर्मचारी व हुसैन गंज के लोग मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.