Recent Posts

July 30, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

जड़ी पानी कोल्हू खेत मोटर मार्ग की हालत खस्ता, चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे दे रहे हैं दुर्घटना को निमंत्रण , लोगों ने कहा सड़क नहीं बना सकते तो गड्ढे तो भरे जा सकते हैं।

सुनील उनियाल/      मसूरी:- पर्यटन नगरी मसूरी की अधिकांश सड़कें बारिश के चलते बदहाल स्थिति में है जिसके कारण लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। इसी कड़ी में झड़ीपानी- कोल्हूखेत मार्ग की तो हालत इतनी खराब है कि आये दिन कोई ना कोई वाहन सवार चोटिल होता रहता है।
सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है इस मार्ग से अधिकांश स्थानीय लोग व देहरादून पढने जाने वाले छात्र आवागमन करते हैं। इस बारे में कई बार नगर पालिका के अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से भी कहा जा चुका है लेकिन अब तक किसी ने भी इस मार्ग की सुध नहीं ली है। बरसात में यदि मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो जाता है तो लोग इसी वैकल्पि मार्ग का प्रयोग करते हैं लेकिन पिछले 6 वर्षों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त है और ना तो पूर्व की स्थानीय सरकार और ना ही वर्तमान स्थानीय सरकार ने इस ओर कोई ध्यान दिया। आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा ने इस मार्ग की मरम्मत की सुद नहीं ली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क नहीं बना सकते तो कम से कम इस मार्ग में जो गढढे हैं उन्हें तो भरा जा सकता है। स्थानीय निवासी अनस ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों से इस सड़क की स्थिति खराब है और सरकार यदि सड़क नहीं बन सकती है तो कम से कम यहां के गढढे भरवा देने चाहिए ताकि कोई दुर्घटना ना हो। आयुष गोदियाल ने कहा कि इस मार्ग से आने के लिए उन्हें कई बार सोचना पड़ता है लेकिन मजबूरी में उन्हें इसी रास्ते आना पड़ता है यहां पर इतने बड़े गढढे हैं कि स्कूटी का टायर इसमें फंस जाता है, जिसे निकालने में खासी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की शीघ्र मरम्मत की जानी चाहिए। छात्र प्रियांशु शर्मा ने कहा कि वह देहरादून के एक कॉलेज के छात्र हैं और हर रोज इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं लेकिन इस मार्ग की स्थिति बहुत खराब है और रोज यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने भी कहा कि यदि सड़क नहीं बन पाती है तो कम से कम गढढे भर देने चाहिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि झडीपानी कोल्हूखेत मार्ग को बनाया जाना था लेकिन बरसात के कारण कार्य रोका गया है लेकिन शीघ्र ही एक दो दिन में रोड के गढढे भरवा दिए जायेंगे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *