भारी बरसात के चलते बार्लो गंज बाजार की नालियां हुई चाक, बाजार में भरा पानी, दुकानों को हो रहा नुकसान।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- लगातार हो रही बारिश से बार्लोगंज बाजार की जनता खासी परेशान है। रोड की नालियां बंद होने से रोड पर एक फीट से अधिक पानी जमा हो जाता है जिससे आने जाने वालों को परेशानी होने के साथ ही बाजार की दुकानों में पानी घुसने से नुकसान हो रहा है। जबकि पालिका व लोक निर्माण विभाग को बार बार कहने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।
गत रात्रि व आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने बार्लोगंज बाजार में पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी भरने से कार व स्कूटियां आधी आधी डूब रही थी वहीं दुकानों में पानी घुस रहा है। जब कि विगत दिनों भी बाजार में पानी भर गया था तब नगर पालिका ने नालियों की सफाई करवा दी थी। लेकिन उसके बाद फिर से वहीं समस्या सामने आ रही है जिससे लोग परेशान है। बरसात के समय जल भराव की स्थिति पैदा होने का प्रमुख कारण नालियां संकरी होना बताया जा रहा है। स्थानीय निवासी चांदनी बलूनी ने कहा कि पिछले 12- 13 वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है और नालियां भी अक्सर चोक हो जाती हैं उन्होंने बताया कि कई सरकारें आई और चली गई लेकिन यहां की स्थिति जस की तस है। जबकि कई बार उन्होंने अपने स्तर पर नालियों की जालियों को ठीक करवाया। आयुष गोयल ने कहा कि विगत दिनों पानी भरा था तो उस पर पालिका की ओर से समाधान किया गया था लेकिन अब स्थिति फिर से वैसी हो गयी है। दिनेश खंतवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सड़कों की हालत खराब है यहां पर नामचीन स्कूल और होटल है जहां पर बड़े अधिकारी और नेता आते हैं और यहां की स्थिति को देखते हैं लेकिन अब तक किसी ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया है। इस संबंध में स्थनीय सभासद शिवानी भारती ने कहा कि नालियां सकरी होने से समस्या हो रही है जबकि समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है टेंडर भी लगाये गये है, वहीं विगत दिनों जब पानी भरा तो पुलिस चौकी के समीप नाली की जाली उखाड़ी गयी तो राहत मिली। उन्होंने यह भी कहा कि बार्लोगंज में पानी जेपी होटल के गेट के समीप नाला बंद करने से हो रही है व सारा पानी बाजार में आ रहा है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस संमस्या का समाधान नगर पालिका के साथ मिलकर शीघ्र किया जायेगा वहीं पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बार्लोगंज की यह समस्या वास्तव में गंभीर है इस पर शीघ्र लोनिवि अधिकारियों से बात कर समाधान किया जायेगा।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.