लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिस चौकी पर पेड़ गिरा कार क्षतिग्रस्त, कैमल बैक रोड पर एक दीवार गिरी।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- पर्यटन नगरी में हो रही लगातार बारिश के कारण लंढौर पुलिस चौकी पर एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसमें पुलिस कर्मी का परिवार बाल बाल बचा, वहीं उनकी कार पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं दूसरी ओर कैमलबैक रोड पर रोड का पुश्ता ढह गया।
लगातार हो रहीे बारिश आफत बनती जा रही है व आये दिन कुछ न कुछ नुकसान की घटनाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में लंढौर पुलिस चौकी पर मध्यरात्रि को एक पेड़ गिर गया जिससे चौकी में रह रहे पुलिसकर्मी सुनील कुमार का परिवार बाल बाल बच गया वहीं उनकी कार यूए 07 क्यू 1171 का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिसकर्मी सुनील कुमार ने बताया कि उनका परिवार रात को सो रहा था कि अचानक पेड गिरने से उनका परिवार बाल बाल बचा व चौकी की छत टूट गयी उसके बाद किसी को नींद नहीं आयी। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी कार पर पेड़ का एक हिस्सा गिर गया जिसके कारण उनकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पेड़ के खतरे को देखते हुए पूर्व में कई बार लिखित व मौखिक वन विभाग व नगर पालिका को लिख कर दिया लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी जिसका परिणाम पेड़ गिर गया यह तो गनीमत है कि उनका परिवार बाल बाल बच गया। सवाल उठता है कि उनके द्वारा शिकायत करने पर भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? जहां एक ओर बैकर हिल पार्किंग के समीप एक बांज के हरे पेड़ को काटने की अनुमति विभाग द्वारा तुरंत दी जाती है,जो विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रह है।
वहीं दूसरी ओर कैमल बैक पर कैमल प्वांइट पर रोड का एक हिस्से का पुश्ता ढह गया जिससे आवाजाही बाधित हो रही है वहीं पुश्ता ढहने से विद्युत पोल भी लटक गया है जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। विद्युत विभाग के एसडीओ ने कहा कि विभाग को सूचना मिली है व मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया गया है।भट्टा गांव के समीप भी पेड़ गिरने से रोड़ ब्लाक की खबर आ रही है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.