मसूरी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में आइटीबीपी सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया।

मसूरी।
सुनील उनियाल/
भारतीय जनता पार्टी मसुूरी मंडल ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में देश भक्ति का जोश भरा। रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आईटीबीपी के जवान, कीन संस्था, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित शहर के नागरिकों ने हाथ में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया व रास्ते भर उत्साहित होकर वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगा कर देश के प्रति व तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट किया।
तिरंगा यात्रा पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से शुरू होकर मलिंगार चौक, गुरूद्वारा चौक, लंढौर चौक, लंढौर बाजार, महाराजा अग्रसेन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, इंदमणि बडोनी चौक, शहीद स्थल, अंबेडकर चौक व मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गयी। रास्ते भर तिरंगा यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए शामिल लोगों ने देशभक्ति के गीतों व भारत माता की जय व वंदे मातरम के उदघोष करते चलते रहे। इस मौके पर तिरंगा यात्रा में शामिल भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस को एक दिवस तक न होकर पूरे सप्ताह मनाने का आहवान किया जिसके तहत मसूरी में भी लगातार स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध में शामिल सेना के जवानों को सम्मानित करना, महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई करना, विभाजन की विभीषिका झेल चुके परिवारों का सम्मान घरों पर जाकर करना, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम किए जा रहे है वहीं इसी कड़ी में तिरंगा यात्रा निकाली गयी l
इस मौके पर आईटीबीपी के पूर्व उपसेनानी राजश्री रावत ने कहा कि मसूरी वासी स्वतंत्रता दिवस त्योहार के रूप में मना रहे है इसका उददेश्य लोग झंडे के मूल्य व बलिदान को समझें व नई पीढी को इसके बारे में पता लगे व जागरूक हो सके। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी पर उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ही आगे आने वाली पीढी को जागरूक कर सकती है। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री नरेंद्र मेलवाल, कुशाल राणा, अनीता सक्सेना, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल बबीता मितल , अनीता धनाई, प्रमिला नेगी , अनीता सक्सेना सहित आईटीबीपी, कीन, आंगनवाडी सहित शहरवासी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
