पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा का चित्र पालिका सभागार में लगाया।
मसूरी:-अजय शर्मा के सहयोग एवं पूरण जुयाल के प्रयास से नगर पालिका सभागार में पूर्व पालिकाध्यक्ष, पूर्व विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद पौडी स्व. जगन्नाथ शर्मा के चित्र का पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी के हाथों लगाया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि जगन्नाथ शर्मा एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, कानूनविद, समाज सेवक, पत्रकार व लेखक थे जिन्होंने केवल मसूरी ही नहीं उत्तर प्रदेश व देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके चित्र का पालिका सभागार में लगने से प्रेरणा मिलेगी व उनके जीवन से कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका सभागार में पूर्व दिवंगत हो चुके पालिकाध्यक्षों आरके वर्मा, हुकम सिंह पंवार, भोला सिह रावत के चित्र लगे थे लेकिन जगन्नाथ शर्मा का चित्र नहीं था। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ शर्मा का मसूरी के विकास में अहम योगदान रहा है उन्होंने जहां आजादी के आंदोलन में छात्र रहते प्रतिभाग किया वहीं पालिकाध्यक्ष रहते हुए उच्चशिक्षा के लिए नगर पालिका का पहला महाविद्यालय एमपीजी कालेज खोला, व लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी को मसूरी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं उन्होने एमएलसी रहते उत्तर प्रदेश व सांसद रहते संसद में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। इस मौके पर पूरण जुयाल ने कहा कि जगन्नाथ शर्मा मसूरी के विकास पुरूष थे जिन्होंने आजादी के बाद मसूरी की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए वहीं उन्होंने एमएलसी व सांसद रहते प्रदेश ही नहीं देश में अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धता व कुशाग्र बुद्धि से अनेक कार्य किये। यही नहीं उन्होेंने देश की राजनीति में कई चौकाने वाले कार्य किये व उस समय जब एचएन बहुगुणा ने कांग्रेस छोड़ी थी, उस समय उन्होंने संसद की पौड़ी सीट से त्यागपत्र देकर एचएन बहुगुणा को संसद में भेजने का रास्ता साफ किया था। मसूरी इस मौके पर पालिका सभासद रणवीर सिंह कंडारी भी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.