हिमवंत कवि चंद्रकुंवर वर्तवाल की 75वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
सुनील उनियाल / मसूरी-पहाड़ों की रानी मसूरी में हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें चंद्र कुंवर बर्त्वाल शोध संस्थान और द हिल्स ऑफ मसूरी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर मसूरी माल रोड पर स्थापित चंद्र कुंवर बर्त्वाल की प्रतिमा पर शहर के कई राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
14 सितंबर मंगलवार को हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर चंद्र कुंवर शोध संस्थान मसूरी के अध्यक्ष शूरवीर सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह पडियार महासचिव, उपेन्द्र लेखवार संयोजक,जोत सिंह गुनसोल पुर्व विधायक मसूरी,मीरा सकलानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी,ओमप्रकाश उनियाल पुर्व अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी,पवन थलवाल स्थानीय सभासद नगर पालिका मसूरी, अमित गुप्ता अध्यक्ष नगर कांग्रेस,अनुज गुप्ता पुर्व पालिका अध्यक्ष,अनिल गोदियाल,विरेन्द्र कैंन्तुरा, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र उनियाल, गोपाल भारद्वाज, पूरण जुयाल, सतीश ढौंडियाल,नागेंद्र उनियाल, पुष्पा पडियार, हरीश कालरा, भगवान सिंह चौहान, विजय रमोला, अजय रमोला, दर्शन रावत, राजेंद्र रावत, विजेंद्र भंडारी, बीना गुनसोला, राजवीर रौछेला,दीपक रावत,भगवती प्रसाद कुकरेती के साथ दर्जनों कि संख्या में लोग उपस्थित
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
