October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

चन्द्रकुंवर वर्तवाल शोध संस्थान एवं द हिल्स ऑफ मसूरी ने समाज के अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनेक संस्थाओं व विभूतियों को सम्मानित किया।

सुनील उनियाल /          मसूरी:- चंद्र कुवंर बर्त्वाल शोध संस्थान एवं द हिल्स ऑफ मसूरी के तत्वाधान में लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में हिमवंत कवि चंद्रकुंवर की पुण्य तिथि मनाई गयी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सोहम हिमालय संस्थान के प्रमुख समीर शुक्ला, समाज सेवी आशीष गोयल सहित मसूरी गंर्ल्स इंटर कालेज व हिलबर्ड स्कूल मसूरी को प्रशास्ति पत्र, शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
चंद्र कुंवर बर्त्वाल शोध संस्थान एवं द हिल्स ने पहले मालरोड पर लगी हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें पुण्य तिथि  पर श्रद्धांजलि दी गयी व उसके बाद अपराहन लाइब्रेरी स्थित  होटल विष्णु  पैलेस के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने चंद्र कुंवर बर्त्वाल की कविताओं का पाठ किया व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक सूचना, अपर सचिव मुख्यमंत्री व उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने कहा कि चंद्र कुंवर बर्त्वाल ने बहुत छोटी उम्र में हिंदी की बड़ी सेवा की। उन्होंने कहा कि चंद्र कुंवर बर्त्वाल मूर्धन्य कवि रहे हैं। उन्होंने सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि चंद्र कुंवर बर्त्वाल के नाम पर प्रदेश में कुछ न कुछ करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस मौके पर चंद्रकुंवर बर्त्वाल शोध संस्थान को हिमंवत कवि की कविताओ व साहित्य संसार को आगे बढाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बधाई दी। इस मौके पर लेखक गणेश सैली, जय प्रकाश उत्तराखंडी, उत्तरांचंल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, गौरव बर्त्वाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व डीआईजी आईटीबीपी एस पी चमोली ने भी चंद्रकंवर बर्त्वाल की कवितओं पर अपने विचार रखे व कहा कि उन्होंने हिंदी साहित्य की जो सेवा की है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक व शोध संस्थान के अध्यक्ष शूरवीर भंडारी ने चंद्र कुवंर बर्त्वाल की कविताओं का पाठ किया व कहा कि उन्होंने एक पक्ति से लेकर हजारों पक्ति की कविताएं लिखी यही नहीं उन्होने अपनी मृत्यु पर भी कविता लिखी उन्होंने इस मौके पर मांग की कि प्रदेश के छोटे विद्यालयों में उनकी कविताओं को पाठयक्रम में शामिल किया जाय।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि चंद्र कुंवर बर्त्वाल ने प्रकृति पर अपनी कविताएं लिखी व समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मालरोड पर लगी उनकी प्रतिमा का सांदर्यीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल ने किया इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, जगजीत कुकरेजा, नरेंद्र पडियार, लक्ष्मी उनियाल, विजय लक्ष्मी काला, अनीता पुंडीर, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, कविता भंडारी, प्रदीप भंडारी, विजय रमोला, अरविंद सेमवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *