समाज सेवी देवेंद्र उनियाल व गोल्डन लाइंस क्लब मसूरी हिल्स व साथियों द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
मसूरी:- गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल व साथियों ने राधाकृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 165 लोगों ने रक्तदान कर महादान में अपनी भूमिका निभाई।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में मंहत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, लायनेस हिल्स अध्यक्ष अनुपम हांडा, सचिव अंबुज अग्रवाल, ममता भाटिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, व देवेंन्द्र उनियाल ने रीबन काटकर किया।
शिविर के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल ने बताया कि शिविर में गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स ने सहयोग किया। शिविर में 165 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में मंहत इंद्रेश अस्पताल के डा. सूरज विश्वकर्मा, अमन रंधावा, अंकुर कुमार, कृष्मा, आकांक्षा, अजीम खान ने रक्तदान में सहयोग किया। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व मेडल भेंट किए गये। रक्तदान शिविर में गोल्डन लायनेस क्लब सदस्यों सहित लक्ष्मी उनियाल, सुषमा, संगीता, विनीता, संजय पुंडीर, सुनील उनियाल, प्रदीप कुमार, सुंदर श्याम रतूड़ी, विनोद कंडारी, सुभाष भंडारी, जयानंद भटट, आशीष उनियाल, तरूण नेगी, आदि मौजूद रहे।
मसूरी:- गोल्डन
![]()
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.