मसूरी:- युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने यूकेएसएसएससी पेपर रदद करने की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुतले के साथ शहीद भगत सिंह चौक पर आये व पुष्कर सिंह धामी वीक है तभी तो पेपर लीक है के नारों के साथ प्रदेश सरकार व मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जगपाल गुसांई ने कहा कि पूरे प्रदेश में छात्रों व युवाओं में गुस्सा है, जब हाकम सिंह को पुलिस व एसटीएफ ने गिरफतार किया जो प्लानिंग के तहत की गयी। यह कैसे संभव है कि 11 बजे यूके एसएसएससी का पेपर शुरू हुआ व साढे ग्यारह बजे पेपर वाइरल हो गया। इसमें प्रदेश सरकार की मिली भगत है, व हाकम सिंह के हाकिम 15-15 लाख में पेपर बेच रहे हैं। इससे छात्र आक्रोशित है व नेपाल जैसा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने यूके एसएसएससी के अध्यक्ष से स्तीफे की मांग की है व प्रदेश के धाकड़ धामी की सरकार की नाक के नीचे पेपर लीक व बेचे जा रहे है, पूरे प्रदेश में यह आदोंलन बढेगा। उन्होंने कहाकि डबल इंजन की सरकार में लगातार पेपर लीक के मामले आ रहे है सरकारी नौकरी बेचने का कार्य कर रहे हैं, नकल विरोधी कानून कुछ नही है, इसमें पूरी सरकार संलिप्त है व ऐसे लोगां को शह देकर बेरोजगारों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होने कहा कि बेरोजगार संघ ने देहरादून में पत्रकार वार्ता की व सचिवालय कूच किया जायेगा वहीं यह प्रदेश स्तर का मामला बनेगा व नेपाल जैसी स्थित आयेगी व धामी को उत्तराखंड से भगा व सरकार को उखाड़ कर फेंका जायेगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस महामंत्री जगपाल गुसांई, एनएसयूआई के नवीन शाह, मौहम्मद शाहरूख, सूरज रावत, देवेंद्र रांगड़ चैन सिंह बिष्ट, विपुल रावत आदि छात्र नेता मौजूद रहे। .
