Recent Posts

December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

सिने अभिनेता टॉम आल्टर को समर्पित अल्ट्रा मैराथन आगामी 23 नवंबर को होगी।

सुनील उनियाल/

मसूरी:-  मसूरी में पहली बार 23 नवंबर को आयोजित होने वाली मसूरी अल्ट्रा मैराथन पर आयोजकों की ओर से नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को आमंत्रण दिया गया, जिसमें उन्होंने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह मैराथन मसूरी निवासी सिने अभिनेता पदमश्री टाम आल्टर को समर्पित की गयी है वहीं राज्य निर्माण रजत जयंती, उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी व विंटर लाइन कार्निवाल के कर्टन रेंजर के रूप में भी इस मैराथ्ज्ञन को जोड़ा गया है।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन व मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका जाकर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी से भेंट की व उन्हें अल्ट्रा मैराथन का निमंत्रण दिया। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने अवगत कराया कि मसूरी में पहले भी मैराथन हो चुकी है लेकिन अल्ट्रा मैराथन पहली बार आयोजित की जा रही है। इस मैराथन का सपना स्व. टाम आल्टर ने देखा था व करवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया, जिस कारण नहीं हो पायी। उन्होंने बताया कि अल्ट्रा मैराथन पचास किमी की होगी जो पिक्चर पैलेस से कैमल बैक रोड, हाथी पांव होते हुए किमाडी मार्ग तक जायेगी व वापस लौटेगी, वहीं 42.2 किमी की फुल मैराथन हाथी पावं व उसके आसपास तक जाकर लौटेगी इसी कडी में हाफ मैराथन 21.1 किमी, दस किमी व पांच किमी की दौड़ भी शामिल की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग इसमें सहयोग कर रहा है, अभी तक दो सौ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है जो देश भर के साथ ही विदेशी धावक भी आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसमें मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन, मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएश, वुड स्टॉक स्कूल सहित अन्य संस्थायें भी सहयोग कर रही है। इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इस मैराथन का पूरे देश में सोशल मीडिया व अन्य संसाधनों से प्रचार चल रहा है जिससे लोगों में उत्सुकता है, व लगातार लोग संपर्क कर रहे है। इससे मसूरी के पर्यटन को बढावा मिलेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि यह बडे ही खुशी की बात है कि यहां पर अल्ट्रा मैराथन की जा रही है इसमें नगर पालिका का पूरा सहयोग रहेगा। इस मौके पर एमएसए अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, सुरेश गोयल, जगबीर भंडारी, दीपक, शैलेंद्र कर्णवाल, वुड स्टाक से अजय मार्क, दीपक अग्रवाल, आशीष गोयल आदि मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *