वाद विवाद प्रतियोगिता ओवरऑल ट्रॉफी सनातन धर्म गर्ल्स कॉलेज ने कब्जाई
मसूरी। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में श्रीनिवास गुप्ता स्मृति वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद का विषय मीडिया ट्रायल, न्याय का समर्थन या पूर्वाग्रह का प्रचार व पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय उत्तराखंड एक नजर में रखा गया था। प्रतियोगिता में मसूरी के 6 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सेंट लॉरेंस हाई स्कूल, आर एन भार्गव इंटर कॉलेज, ने प्रतिभाग किया। वाद-विवाद में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने ओवर ऑल ट्राफी जीती।
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निस्बा सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान पायल महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और तृतीय स्थान मुस्कान सनातन धर्म गर्ल्स कॉलेज ने प्राप्त किया। इस मौके पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निस्बा सनातन, द्वितीय स्थान मानसी सनातन धर्म गर्ल्स कॉलेज, तथा तृतीय स्थान सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय से हर्ष नौटियाल ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पूर्व आंईजी मनोरंजन त्रिपाठी, समाजसेवी निधि बहुगुणा व सारिका गुप्ता ने निभाई। इस अवसर पर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक शरद गुप्ता ने बताया कि इस तरह का आयोजन पहली बार मसूरी के किसी अशासकीय विद्यालय में किया जा रहा है, यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी किया जाएगा। मंच का संचालन प्रवक्ता रितु रतूड़ी ने किया व अंत में रिद्धिमा गुप्ता ने सबका धन्यवाद किया। इस मौके पर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. नर्मता श्रीवास्तव, प्रबंधक शरद गुप्ता, सनातन धर्म सभा के संरक्षक राकेश अग्रवाल, सदस्य अशोक मित्तल, केजी गोयल, नीरज अग्रवाल, वैभव तायल, मनोज मित्तल, राजकुमार व विद्यालय के सभी शिकिाएं मौजूद रही।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.