Recent Posts

July 31, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मसूरी में क्वालिटी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यातायात टास्क टीम का गठन किया जाना चाहिए=दिनेश अग्रवाल।

सुनील उनियाल /  मसूरी:- पूर्व केबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ  नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में क्वालिटी टूरिज्म को बढावा देने के लिए शासन प्रशासन को यातायात के लिए विशेष प्लान बनाना चाहिए, जिसमें सभी संबंधित विभागों नगर पालिका, एमडीडीए, पुलिस, आदि को शामिल किया जाना चाहिए जो मुख्य सचिव के निर्देशन में बने। जिसमें पर्यटन मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, नगर पालिकाध्यक्ष के सुझाव व सलाह भी ली जाए।
मसूरी के एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देखा जा रहा है कि मसूरी व देहरादून में यातायात की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इसके लिए स्पेशल टास्क टीम का गठन किया जाना चाहिए। वर्तमान स्थित  काफी चिंता जनक है। जब दिल्ली से देहरादून ढाई घंटे में पहुंचेगे तो मसूरी व देहरादून में निश्चित ही वाहनों का दबाव बढेगा। उन्होंने कहा कि आज की मसूरी व पुरानी मसूरी की तुलना करना जरूरी हो गया है। जिसके लिए मसूरी के लिए ठोस मास्टर प्लान भी बनाया जाना चाहिए। मसूरी बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है जिसमें संतुलन व नियंत्रण बनाया जाना जरूरी है। मसूरी व देहरादून में हो रहे जाम की स्थिति के बारे में अगर आज नहीं सोचेगें तो आने वाला समय बहुत चिंता जनक होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधायक व मंत्री गणेश जोशी व मुख्यमंत्री से भी चर्चा हुई है। मसूरी में जो स्थिति यातायात की है उसमें सुधार की जरूरत है इसमें किसी को दोष नहीं दिया जा सकता लेकिन अगर यहा पर क्वलिटी टूरिज्म को बढावा देना है तो इस विषय पर गंभीरता से सोचना होगा। इसमें एलकेडी रोड व आशारोडी से मसूरी की रोड को व्यवस्थित करना होगा, इसके लिए स्पेशल यातायात टाक्स टीम का गठन किया जाना चाहिए। मसूरी के गौरव को बचाने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी में बाहरी लोग बहुत अवैध रूप से बस रहे है, यह चिंता का विषय है जिसको रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनावों के बारे में कहा कि इन चुनावों में प्रदेश की 12 जिला पंचायतो, ब्लाक प्रमुखों व प्रधानों के चुनाव में भाजपा अपना परचम लहरायेगी। इसमें कांग्रेस के लोग बेवजह चिलांपों कर रहे हैे, भाजपा लोकतांत्रिक व जनतंत्र में विश्वास रखती है व उसके अनुरूप कार्य करती है। हाई कोर्ट के निर्णय का पालन करेंगे, सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जबाव दाखिल कर दिया है, कांग्रेस में आज ऐसे लोग है जो कभी पंचायत का चुनाव नहीं जीते व आज बडी बडी बातें कर रहे हैं। बरसात में पहाड़ी क्षेत्र हमेंशा से आपदा के केंद्र रहे है लेकिन इस पर सरकार अलर्ट पर है आपदा प्रबंधन विभाग सहित सभी विभाग अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चंद नेताओं को छोड दे तो कांग्रेस का अस्तित्व है ही नहीं, चुनाव तो बाद की बात है। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल व उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *