नया यातायात प्लान लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
सुनील उनियाल/
मसूरी। लंढौर बाजार में लगातार जाम से परेशान व्यवसायियों ने कोतवाली जाकर जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात प्लान का ज्ञापन दिया व कहा कि इस प्लान के लागू होने से लंढौर बाजार को जाम से राहत मिलेगी व व्यवसाय बढेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में लंढौर के व्यवसायियों ने कोतवाली जाकर एसएसआई केके सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि कुलड़ी क्षेत्र से लंढौर बाजार से होकर मलिंगार की ओर जाने वाले चार पहिया व दुपहिया वाहनों को जाने दिया जाय, लेकिन लाल टिब्बा चार दुकान से वापस आने वाले वाहनों को जिसमें दुपहियां रैंटल स्कूटी भी शामिल है उन्हें टिहरी रोड से बाईपास की ओर से मसूरी की ओर आने दिया जाय। लेकिन लोकल स्कूटियों को मलिंगार से नीचे आने दिया जाय। वहीं ज्ञापन में कहा गया कि लंढौर बाजार में किसी भी चार पहिया वाहन को चाहे लोकल का हो खड़ा न होने दिया जाय, स्थानीय लोगों के दुपहिया वाहनों को घंटाघर व लंढौर पार्क पार्किंग में निर्धारित दो तलों में खडा करवाया जाय। वहीं कहा गया कि इस व्यवस्था को प्रातःनौ बजे से रात्रि नौ बजे तक लागू किया जाय। यातायात प्लान में सभी बाजार वालों की सहमति है व इसे इसी वीकएंड से लागू करने की मांग की गई है। इस मौके पर एसएसआई केके सिंह ने भरोसा दिया कि इस प्लान को शुक्रवार से लागू किया जायेगा व पूरे वीकएंड चलाया जायेगा अगर सफल रहा तो इसे जारी रखा जायेगा। इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, उपेंद्र पंवार, आयुष बंसल, शौकीन सलमानी, नितिन, मौहम्मद दानिश, बलवंत पंत, शशांक, सहित लंढौर के व्यापारी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.