नगर पालिका सभासद जसवीर कौर ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया
सुनील उनियाल/ मसूरी :- नगर पालिका सभासद जसबीर कौर ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मसूरी क्षेत्र में भारी वर्षा एवं भारी भूस्खलन से उत्पन्न आपदा पर अधिकारियों की मौजूदगी की मांग की है ताकि समय रहते राहत पहुंचायी जा सके।
ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में लगातार भारी बारिश के कारण समस्यायें खडी हो रही हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन होने व मकानों को खतरा पैदा हो रहा है। कई रास्ते बंद हो रहे हैं व सड़कें धंस रही है साथ ही रोडो पर मलवा आने से जानमाल का खतरा बना है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश संकट की इस घड़ी में न तो शहर में उप जिलाधिकारी और न ही नायब तहसीलदार मौजूद हैं, वहीं क्षेत्रीय विघायक भी आपदा का जायजा लेने नहीं आ रहे। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से जनता में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है, वहीं लगातार हो रही आपदा से भय बना हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई कि मसूरी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन दल को सक्रिय किया जाय, प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया जाय व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा के उपाय किए जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की जाय।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.