गढ़वाल सभा ने हुसैनगंज गैस गोदाम के समीप एमडीडीए इको पार्क में किया वृक्षारोपण।
सुनील उनियाल/
मसूरी_ रविवार को गढ़वाल सभा मसूरी द्वारा हुसैनगंज गैस गोदाम के समीप एमडीडीए ईको पार्क में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल सभा से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से खुमानी आडू पुलम ,तेज पता साहित्य अन्य प्रजातियो के पौधे रोपे गए।
इस मौके पर सभा की अध्यक्ष सुधा झिंडियाल, तनु उनियाल, लक्ष्मी उनियाल ने कहा की आज गढ़वाल सभा द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। कहा कि केवल पेड़ लगाने से पर्यावरण संरक्षण नहीं किया जा सकता बल्कि जो पेड़ लगाए हैं उनकी देखभाल करना सभी की जिम्मेदारी बनती है।
इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद पवन थलवाल
द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर जोर देते हुए लोगों से अपील की वे अधिकाधिक वृक्ष लगाए और प्लास्टिक का प्रयोग ना करें ताकि आने वाली पीढ़ियो को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके
का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में सुधा झिंडियाल,रेखा, लक्ष्मी उनियाल, अनिता पुंडीर, सुषमा,रजनी पंवार,बीना गुनसोला,डॉ शीतल पंवार, मनीषा खरोला,नमिता कुंमाई, नीलम,राजेश्वरी भट्ट, तनु उनियाल,लीला कंडारी सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.