भारी बारिश के चलते दो मकान क्षतिग्रस्त, पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, राहत सामग्री देकर विस्थापित किया गया।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- गत रात्रि हुई भारी बारिश के कारण किंक्रेग में निवास करने वाले पांच मजदूरों के भवनों को खतरा हो गया है जिसमें दो घरों को भारी नुकसान हुआ है। नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व दो परिवारों को पास में ही विस्थापित कर दिया है व उनके राशन की व्यवस्था कर दी गयी है।
भारी बारिश के कारण लगातार आपदा आ रही है जिसके चलते किंक्रेग में पांच मकानों को खतरा हो गया है वहीं दो मकानों में बडा नुकसान हुआ है। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व कहा कि दो घरों को काफी नुकसान हुआ है यह गनीमत है कि उसमें रहने वाले सुरक्षित है। उनका सारा राशन आदि खराब हो गया है उन्हें पास ही में विस्थापित किया गया है व उनके राशन की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होने बताया कि कई नाले चोक होने के कारण इस तरह की घटनायेंं हो रही है। नाले अतिक्रमण की चपेट में है, इस संबंध में जल संस्थान से भी बात की गई है जहां पर उनके चेबंर है व उसे खोला जायेगा। उन्होंने कहाकि जो लोग ऐसे सेंसेटिव जोन में रह रहे है वह सुरक्षित स्थानों पर जायें ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पडे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.