August 7, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

हिलदारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मानित किया।

सुनील उनियाल/          मसूरी:- नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिलदारी ने नगर पालिका के सहयोग से कीन व एमआरएफ सेंटर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व सभासदों के हाथों  रेनकोट ,गलब्स, गम बूट्स, व मास्क देकर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका मसूरी को प्रदेश के निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान आने पर हिलदारी ने नगर पालिका की ओर से हर वार्ड में अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर  सभी सफाई कर्मियों को राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, सेंट लॉरेंस हाई स्कूल , राजकीय उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज, प्रथमिक विद्यालय कुलड़ी, के छात्र छात्राओं  द्वारा बनाए गए धन्यवाद पत्र व ग्रीटिंग कार्ड से भी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 13 वार्डो कें 26 सफाई कर्मियों को रेनकोट गलब्स, मास्क गुम बूट्स व मास्क देकर सम्मानित किया गया। वहीं इसके साथ ही सभी वार्डों में कार्य करने वाले सभी 150 सफाई कर्मियों को रेनकोट गलब्स, मास्क, गम बूट्स कीन के ऑफिस तथा एमआरएफ सेंटर में वितरण के लिए उपलब्ध कराये गये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि हिलदारी की ओर से यह अच्छी पहल की गई है यह सफाई कर्मी बारिश, धूप व बर्फ में भी लगातार शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी शहर की रीढ़ है, उनका कर्ज शहर कभी चुका नहीं पायेगा कि वे दिन रात शहर को साफ करने का कार्य कर रहे है और उन्ही की बदौलत मसूरी नगर पालिका को स्वच्छता सर्वें में पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि हिलदारी पिछले कई वर्षों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है वहीं कीन संस्था सफाई में सहयोग कर रही है। इस मौके पर हिलदारी के दीपक ने कहा कि हिलदारी गत छह वर्षों से शहर में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, सफाई कर्मियां के स्वास्थ्य व उनकी जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध करवाना व गीला सूखा कूडा अलग करने का कार्य कर रही है वहीं स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। इस अवसर पर मसूरी को स्वछता में पहला स्थान पाने पर स्कूली बच्चों से ग्रीटिग कार्ड व धन्यवाद पत्र बनवाये गये थे, जो कार्यक्रम में वितरित किए गये। वहीं स्वच्छता कम्रियों को रेनकोट, गमबूटस, मास्क, गलब्स आदि भी दिए गये। इस मौके पर सभासद गौरी थपलियाल, गीता कमाई, सचिन गुहार रणवीर कंडारी, नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश बडोनी, स्वास्थ्य निरीक्षक किरण राणा मिंया, वीरेंद्र सिंह बिष्ट,  अराफात कीन से ऑपरेशनल मैनेजर अशोक कुमार, ज्योति, कुसुम, सुनीता,  हिलदरी से निशा, लीला, दीपक, दीपिका, व एमआरएफ सेंटर से लोकेश मौजूद रहे।
सम्मानित किए गये स्वच्छता कर्मियों में वार्ड नंबंर एक से लक्ष्मी, वार्ड नंबर दो से रीना, बीना, वार्ड नंबर तीन से गुडडी, शर्मिला, वार्ड नंबर चार से सोनी, कुसुम, वार्ड नंबर पांच से बबली, किरन, मुनेश वार्ड नंबर छह से पूजा, रीता, वार्ड नंबर सात से कविता, सुमन वार्ड नंबर आठ से कविता, नीलम, वार्ड नंबर नौ से सुनीता, गीता, वार्ड नंबर दस से पूनम लाल, माया, वार्ड नंबर ग्यारह से बबीता, वार्ड नंबर 13 से ममता, कीन हेल्पर अवनीश, रोहित, एमआरएफ सेंटर से शंकर, राजू, है।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *